यूपी पर दोहरा खतरा, मंकीपॉक्स के खतरे के बीच कोविड-19 के मामलों में लगातार बढ़ोतरी

Last Updated 04 Aug 2022 11:45:38 AM IST

उत्तर प्रदेश में बुधवार शाम तक 786 नए कोविड मामसे सामने आए जो मंगलवार से 34 प्रतिशत ज्यादा है।


कोरोना वायरस

राजधानी लखनऊ में एक महीने के अंतराल के बाद 114 नए मामले सामने आए, जबकि एक मौत झांसी से हुई।

चिकित्सा और स्वास्थ्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) अमित मोहन प्रसाद ने कहा, राज्य ने पिछले 24 घंटों में 81,117 कोविड नमूनों का परीक्षण किया और अब तक 11,98,23,581 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।

19 फरवरी को राज्य में 777 नए कोविड मामले दर्ज हुए थे, जिसके बाद नए दैनिक मामलों की संख्या 700 से नीचे रही।

लखनऊ में पिछली बार 1 जुलाई को 136 मामले सामने आए थे, जिसके बाद यह संख्या 100 से नीचे रही।

पिछले 24 घंटों में 486 मरीज ठीक हुए हैं और अब तक 20,77,156 मरीज ठीक हो चुके हैं।

एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल डॉक्टर्स के महासचिव डॉ अभिषेक शुक्ला ने कहा, "राज्य में ठीक होने की दर 98.70 प्रतिशत है।"

राज्य में अब तक कुल 21,04,312 कोविड मामले और 23,571 मौतें हुई हैं। इसमें गौतम बुद्ध नगर में सबसे अधिक 602 के साथ 3,585 सक्रिय कोविड मामले हैं, इसके बाद लखनऊ (508), गाजियाबाद (236) और वाराणसी (183) हैं।

दो जिलों हमीरपुर और महोबा में कोई सक्रिय कोविड मामले नहीं हैं।

नए मामलों में गौतम बुद्ध नगर में 165, गाजियाबाद में 49, वाराणसी में 29, मेरठ में 65, प्रयागराज में 26, बदायूं में 23, सहारनपुर में 20, गोरखपुर में 16 मामले दर्ज किए गए।

24 घंटे की परीक्षण सकारात्मकता दर 0.96 प्रतिशत थी।
 

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment