यूपी : दंपति ने 7 महीने की बच्ची को मारकर खेत में दफनाया, गिरफ्तार

Last Updated 28 Jul 2022 10:06:04 AM IST

उत्तर प्रदेश में एक व्यक्ति और उसकी दूसरी पत्नी ने मिलकर सात महीने की बच्ची की हत्या कर उसे खेत में दफना दिया।


7 महीने की बच्ची को मारकर खेत में दफनाया

संजय एक मोटर मैकेनिक है और उसकी दूसरी पत्नी मीना को बुधवार शाम को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने खेत में गड़े शव को निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रिपोर्ट में सिर में चोट और बाएं हाथ में फ्रैक्चर पाया गया।

दक्षिण के एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव ने बच्ची की मां प्रमिला की दर्ज कराई प्राथमिकी पर शव को निकालने का फैसला लिया। प्रमिला ने दावा किया था कि उसके पूर्व पति संजय ने मीना के कहने पर बच्चे की हत्या कर दी।

प्रमिला और संजय की शादी नौ साल पहले हुई थी और उनकी दो बेटियां हैं। कुछ महीने पहले दोनों अलग हो गए और प्रमिला दो बेटियों के साथ काकोरी स्थित मायके आ गई।

हाल ही में संजय ने मीना से शादी की, लेकिन 21 जुलाई को वह प्रमिला के घर गया और दोनों बेटियों को अपने साथ ले गया।



चार दिन बाद प्रमिला अपनी बेटियों से मिलने आई तो छोटी बेटी को लापता पाया। उसने संजय से पूछा, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया।

प्रमिला ने पड़ोसियों से पूछताछ की, जिन्होंने उसे बताया कि उन्होंने एक दिन पहले संजय को बच्ची के शव को खेत में दफनाते देखा था।

इसके बाद प्रमिला ने पुलिस से संपर्क किया, जिसने संजय और मीना को हिरासत में लिया। संजय ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment