यूपी पुलिस ने बसपा नेता याकूब कुरैशी और उनके 2 बेटों पर रखा इनाम

Last Updated 18 Jul 2022 10:42:44 AM IST

मेरठ पुलिस ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेता याकूब कुरैशी और उनके दोनों बेटों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित कर दिया है।


यूपी पुलिस ने बसपा नेता याकूब कुरैशी और उनके 2 बेटों पर रखा इनाम

याकूब कुरैशी के घर और फैक्टरी समेत 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क करने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

दरअसल, हापुड़ रोड पर कुरैशी अवैध तरीके से मीट फैक्ट्री का संचालन कर रहा था। 31 मार्च को छापेमारी कर फैक्ट्री के अंदर से पुलिस ने पांच करोड़ कीमत के 2,000 क्विंटल मीट बरामद किया था। अभी तक मीट का निरस्तारण नहीं हो सका है। मीट निस्तारण पर कोर्ट में 24 जुलाई को सुनवाई होगी।

एसपी सिटी विनीत भटनागर ने कहा, "हमने कुरैशी और उनके बेटों मोहम्मद इमरान और फिरोज को अपनी हिरासत में लेने के लिए इनाम की घोषणा की है। इससे पहले, हमने कुरैशी और उनकी पत्नी और बेटों सहित 13 अन्य के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था।"

मामले में 17 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि फैक्ट्री का लाइसेंस समाप्त होने के बावजूद कथित तौर पर काम कर रहा था।



मीट प्लांट पर छापेमारी के बाद कुरैशी के स्वामित्व वाले एक अस्पताल की भी तलाशी ली गई और जिला स्वास्थ्य टीम द्वारा पंजीकरण को नवीनीकृत किए बिना परिसर को चलाने पर सील कर दिया गया।

आईएएनएस
मेरठ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment