कृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह मामले में रोज होगी सुनवाई

Last Updated 27 May 2022 06:00:04 AM IST

उत्तर प्रदेश के मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि शाही मस्जिद ईदगाह मामले में जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में निचली अदालत द्वारा पारित आदेश का रिवीजन दाखिल कर शाही मस्जिद ईदगाह की अंदरूनी स्थिति की सही जानकारी हासिल के लिए वहां पर एडवोकेट कमिश्नर को भेजने का अनुरोध किया है।


कृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह मामले में रोज होगी सुनवाई

प्रभारी जिला न्यायाधीश सप्तम अपर जिला न्यायाधीश संजय चौधरी की अदालत में हुई सुनवाई में रिवीजन याचिका को इस अवलोकन के साथ निस्तारित किया कि अवर न्यायालय सव्रे कमीशन भेजने संबधित प्रार्थनापत्र की सुनवाई नहीं टालेंगे तथा नियत तिथि पर दिन प्रतिदिन सुनवाई कर इसको निस्तारित कर देंगे।

मामले के अधिवक्ता राजेन्द्र माहेरी जो इस वाद के एक वादी भी हैं, ने सप्तम अपर जिला न्यायाधीश की अदालत में दिए प्रार्थनापत्र के बारे में बताया कि उन्होंने 23 मई 2022 को सिविल जज सीनियर डिवीजन ज्योति सिंह की अदालत में 75‘ग’ के अन्तर्गत एक प्रार्थनापत्र देकर शाही मस्जिद ईदगाह में मौजूद मन्दिर के चिन्हों की वस्तु स्थिति जानने के लिए मस्जिद में  एक वकील कमिशनर भेजने का अनुरोध किया था।

वार्ता
मथुरा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment