निजी मेडिकेड डेटा जारी करने पर 20 अमेरिकी राज्यों ने किया ट्रंप प्रशासन के खिलाफ मुकदमा दायर

Last Updated 02 Jul 2025 09:14:46 AM IST

अमेरिका के 20 से अधिक राज्यों ने लाखों लोगों का मेडिकेड डेटा निर्वासन अधिकारियों को सौंपने के मामले में देश के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। कैलिफोर्निया के अटॉर्नी जनरल रॉब बोंटा ने यह जानकारी दी।


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

बोंटा ने आरोप लगाया कि ट्रंप प्रशासन ने डेटा साझा कर संघीय गोपनीयता कानूनों का उल्लंघन किया है।

अटॉर्नी जनरल ने बताया कि कैलिफोर्निया और 19 अन्य राज्यों के अटॉर्नी जनरल ने ट्रंप प्रशासन के इस कदम के खिलाफ मुकदमा दायर किया है।

‘एसोसिएटेड प्रेस’ (एपी) की रिपोर्ट के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्री रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर के सलाहकारों ने कैलिफोर्निया, इलिनोइस एवं वाशिंगटन के लोगों के स्वास्थ्य संबंधी निजी जानकारी समेत विभिन्न डेटा को गृह विभाग के साथ पिछले महीने साझा किया था।

पता, नाम, सामाजिक सुरक्षा संख्या एवं आव्रजन स्थिति संबंधी डेटा सहित निजी स्वास्थ्य जानकारी को ऐसे समय में साझा किया गया जब निर्वासन अधिकारियों ने प्रवर्तन के प्रयासों को तेज कर दिया।

स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग (एचएचएस) के प्रवक्ता एंड्रयू निक्सन ने ये डेटा जारी किए जाने का बचाव किया है।

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘एचएचएस ने पूरी तरह से अपने कानूनी अधिकार के तहत काम किया है और सभी लागू कानूनों का पूर्ण अनुपालन किया है।

ऐसा यह सुनिश्चित करने के लिए किया गया कि मेडिकेड के लाभ केवल उन व्यक्तियों के लिए आरक्षित हों जो उन्हें प्राप्त करने के लिए कानूनी रूप से हकदार हैं।’’

एपी
लॉस एंजिलिस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment