यूपी बोर्ड : इण्टरमीडिएट के अंग्रेजी का पर्चा लीक
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) इण्टरमीडिएट के अंग्रेजी का पेपर बुधवार को आउट हो गया।
![]() यूपी बोर्ड : इण्टरमीडिएट के अंग्रेजी का पर्चा लीक |
बलिया से आउट हुए पच्रे के चलते 24 जिलों में परीक्षा निरस्त कर दी गयी और पूरे मामले की जांच एसटीएफ को सौंपी गयी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक मामले पर सख्त हो गये हैं। उन्होंने इस मामले में दोषियों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई के निर्देश दिये है। मामले की जांच के लिए एसटीएफ की टीम बलिया पहुंच गयी है।
एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश ने बताया कि एसटीएफ की वाराणसी यूनिट को इस मामले की जांच कर दोषियों को दबोचने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
वहीं एसटीएफ मुख्यालय से भी बलिया में हुए पेपर लीक कांड पर गहराई से नजर रखी जा रही है और सोशल मीडिया पर पेपर लीक होने के बाद इसके तार खंगाले जा रहे हैं।
बलिया पुलिस ने इस मामले में बलिया के डीआईओएस ब्रजेश कुमार मिश्र समेत 17 लोगों को गिरफ्तार किया है।
इंटरमीडिएट अंग्रेजी विषय के निरस्त किये गये प्रश्नपत्र को अब 13 अप्रैल को कराया जाएगा और यह परीक्षा द्वितीय पाली की बजाय पहली पाली में तय परीक्षा केन्द्रों पर होगी।
यूपी बोर्ड की परीक्षा में बुधवार को इंटरमीडिएट में द्वितीय पाली में अंग्रेजी विषय की परीक्षा होनी थी। इसके पहले ही अंग्रेजी का पूरा पेपर बलिया जिले में वाट्सएप पर आ गया।
| Tweet![]() |