UP Board Exams: यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 का शेड्यूल जारी, 24 मार्च से ऑफलाइन मोड में होंगे 10वीं और 12वीं के एग्जाम

Last Updated 09 Mar 2022 10:49:07 AM IST

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिखा परिषद यनि यूपी बोर्ड ने मंगलवार को अपनी हाई स्कूल (एचएस) और इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 की डेटशीट जारी कर दी है।


 यूपी बोर्ड कक्षा 10 और 12 की परीक्षा 24 मार्च से 12 अप्रैल तक ऑफलाइन आयोजित की जाएगी। बोर्ड के अधिकारियों ने प्रयागराज में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट दोनों बोर्ड परीक्षाओं की विस्तृत समय सारिणी की घोषणा की है।

यूपी बोर्ड के अध्यक्ष और निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) विनय कुमार पांडे ने कहा कि समय सारिणी के अनुसार, हाई स्कूल की परीक्षा 12 कार्य दिवसों में पूरी की जाएगी, जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 कार्य दिवसों में पूरी की जाएगी।

पांडे ने आगे कहा कि परीक्षा कार्यक्रम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध करा दिया गया है।

पिछले साल, बोर्ड ने महामारी के कारण हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित नहीं की थी। इस साल परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में होंगी।

 

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment