आजमगढ़ में जहरीली शराब से 7 की मौत

Last Updated 22 Feb 2022 04:29:01 AM IST

जनपद में एक बार फिर से जहरीली शराब का कहर सामने आया है। जहरीली शराब के सेवन से अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 45 से ज्यादा लोग बीमार हैं जिनमें तीन की हालत नाजुक बनी हुई है।


आजमगढ़ में जहरीली शराब से 7 की मौत

घटना से अहरौला थाना क्षेत्र के कई गांवों में हाहाकार मचा है। आक्रोशित लोगों ने रास्ता जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस प्रशासन ने पांच लोगों के मौत की पुष्टि की है।

आलम यह है कि आधा दर्जन से ज्यादा गांवों से मौत पर चित्कार ही सुनाई दे रही है। आक्रोशित ग्रामीणों ने माहुल कस्बे में रास्ता जाम कर दिया है। जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। विधानसभा चुनाव के माहौल में अवैध शराब का कारोबार भी बढ़ गया है।

अहरौला थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले नगर पंचायत माहुल स्थित देसी शराब की दुकान से रविवार की शाम बेची गई शराब जहरीली मिली है। उसे पीने के बाद अब तक सात लोगों की मौत की सूचना है।

तो वहीं 45 से ज्यादा लोग अलग-अलग अस्पतालों में जीवन और मौत से संघर्ष कर रहे हैं। सात लोगों की मौत के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
आजमगढ़


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment