रामभक्तों को जेल भेज ममता उन्हें मरवाने वालों के समर्थन में आई हैं : स्मृति ईरानी

Last Updated 08 Feb 2022 09:08:10 AM IST

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ममता बनर्जी के यूपी आने पर निशाना साधा और कहा कि राम का नाम लेने वालों को जेल भेजने वाली पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रामभक्तों पर गोली चलाने वालों का समर्थन करने उत्तर प्रदेश आई हैं।


केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (फाइल फोटो)

स्मृति ने सोमवार को जेवर में चुनावी सभा संबोधित करते हुए ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि यह वही ममता बनर्जी हैं जिन्होंने उत्तर प्रदेश की जनता का अपमान करने में कभी कोई कसर नहीं छोड़ी।

ईरानी ने कहा कि ममता बनर्जी को उत्तर प्रदेश के लोगों के भगवा कपड़े पहनने, टीका लगाने और बनारस का पान खाने तक पर आपत्ति थी। यूपीवासियों को गुंडा बताने वाली ममता बनर्जी जी को यहां आने से पहले माफी मांगनी चाहिए।

उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव से सवाल किया कि उनकी ऐसी क्या मजबूरी है जो ममता को पश्चिम बंगाल से बुलाना पड़ा अपने लिए समर्थन मांगने के लिए? उन्होंने कहा कि इससे यह सिद्ध हो गया है कि अखिलेश और सपा आज अकेले खड़े हैं और उनके समर्थन में प्रदेश से बाहर के लोगों को बुलाना पड़ रहा है।

उन्होंने लोगों को याद दिलाया कि ममता बनर्जी ने अनेक मौकों पर उत्तर प्रदेश के लोगों की सभ्यता, संस्कृति और खान-पान का अपमान किया और राम का नाम लेने पर लोगों को जेल में डाल दिया था।

उन्होंने कहा कि यह भी क्या संयोग है कि राम का नाम लेने वालों को जेल में डालने वाले और रामभक्तों पर गोली चलाने वाले आज साथ दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि वे राम का अपमान करने वालों को भूलें नहीं। उन्होंने कहा कि सपा के एक नेता ने तो यहां तक कहा था कि जरूरत पड़ती तो रामभक्तों पर और गोली चलवाते। यह चुनाव ऐसे लोगों और अदालत के निर्णय के अनुरूप भव्य राम मंदिर बनाने वालों के बीच है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह चुनाव सिर्फ जेवर एयरपोर्ट या टेक्सटाइल पार्क का नहीं, बल्कि हर उस बेटी और मां का है, जो सपा सरकार में असुरक्षित थीं और सम्मान नहीं मिला था। यह चुनाव हर उस भाई का है, जिसे अपनी बहन की सुरक्षा में जान तक देनी पड़ी थी।
 

आईएएनएस
जेवर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment