UP Election: सपा की एक और सूची जारी, मुबारकपुर सीट से भी चुनाव लड़ेंगे अखिलेश

Last Updated 07 Feb 2022 05:05:39 PM IST

यूपी विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने सोमवार को 24 प्रत्याशियों की नई लिस्ट जारी कर दी। आजमगढ़ की मुबारकपुर सीट से अखिलेश यादव को उतारा गया है।


मुबारकपुर सीट से भी चुनाव लड़ेंगे अखिलेश (file photo)

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल के साथ-साथ आजमगढ़ के मुबारकपुर विधानसभा सीट से भी चुनाव लड़ेंगे।

सपा द्वारा सोमवार को जारी प्रत्याशियों की सूची में अखिलेश को आजमगढ़ के मुबारकपुर सीट से भी उम्मीदवार बताया गया है।

अखिलेश फिलहाल आजमगढ़ लोकसभा सीट से सांसद हैं।

गौरतलब है कि सपा अध्यक्ष मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से पहले ही अपना नामांकनपत्र दाखिल कर चुके हैं।

करहल सीट के लिए मतदान 20 फरवरी को तीसरे चरण में होना है जबकि मुबारकपुर में सातवें और अंतिम चरण में सात मार्च को वोट पड़ेंगे।

भाषा
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment