हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब को महिला के बालों में थूकना पड़ा महंगा, मुजफ्फरनगर में FIR दर्ज
हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब का एक वीडियो वायरल होने के बाद उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसके बाद, महिला पूजा गुप्ता का घटना बताते हुए एक और वीडियो भी वायरल हो गया।
![]() जावेद हबीब के खिलाफ FIR दर्ज (फाइल फोटो) |
महिला ने इस घटना पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि वह हबीब से फिर कभी बाल नहीं कटवाएगी।
वीडियो 3 जनवरी को हेयर स्टाइलिस्ट द्वारा आयोजित एक सेमिनार का था। वीडियो में हबीब दर्शकों से कहते सुनाई दे रहे हैं, 'अगर पानी की कमी है तो लार का इस्तेमाल करें।'
गुप्ता की शिकायत पर मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
पुलिस ने कहा कि हबीब पर भारतीय दंड संहिता और महामारी रोग अधिनियम, 1897 की धारा 355 (किसी व्यक्ति का अपमान करने के इरादे से हमला या आपराधिक बल, अन्यथा गंभीर उकसावे) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
ब्यूटीशियन पूजा ने पुलिस में दर्ज कराया मुकदमा
बागपत के बड़ौत निवासी पूजा गुप्ता के बालों में हेयर ड्रेसर जावेद हबीब द्वारा थूकने का मामला देशभर में सुर्खियां बन गया है। देर रात थाना क्षेत्र मंसूरपुर पुलिस ने महामारी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस शुक्रवार को घटनास्थल किंग्स विला होटल पहुंचकर पूरे मामले की जांच करेगी। मंसूरपुर थाना की पुलिस ने पूजा गुप्ता से घटना से संबंधित जांच के लिए कुछ वीडियो मांगे थे, जो उन्होंने पुलिस को सौंप दिए हैं। पुलिस वीडियो का भी परीक्षण करने में जुटी है।
एसएसपी अभिषेक यादव भी जावेद हबीब पर अग्रिम कार्रवाई को लेकर कदम उठाएंगे। जावेद हबीब की इस हरकत की खूब आलोचना भी हो रही है। गुरुवार को भी जावेद हबीब का पुतला फूंका गया था और कार्रवाई करने की मांग की गई थी।
दूसरी ओर मुजफ्फरनगर के एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब द्वारा एक महिला के बालों पर थूकने के मामले में स्थानीय पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
हेयर स्टाइलिस्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो में घटना के लिए माफी मांगी है।
| Tweet![]() |