उप्र में आम मुसलमान भाजपा के साथ : इरफान अहमद
अल्पसंख्यक मामलों के जानकार व भाजपा नेता इरफान अहमद ने एक बयान जारी कर कहा है कि उत्तर प्रदेश का ही नहीं बल्कि देश का मुस्लिम समाज राष्ट्र के नवनिर्माण में भाजपा के साथ है।
![]() इरफान अहमद |
भाजपा एक ऐसी राष्ट्रीय पार्टी है, जो ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि मैं हर समय अपने समाज से रूबरू रहता हूं। आम मुसलमान की आंखों में मै खुद पढ़ता और देखता हूं।
उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने सभी वर्गों का ख्याल रखा है। सरकार बनने के तुरंत बाद योगी जी ने मदरसों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए ड्रेस एवं पुस्तकों की घोषणा की थी परंतु कुछ कट्टरपंथी मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा उसका विरोध किया गया, जबकि शांतिप्रिय मुस्लिम समाज ने उसकी प्रशंसा की।
योगी सरकार ने मुस्लिम समाज का विशेष ख्याल रखा और किसी भी योजना से वंचित नहीं किया। केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का उन मुस्लिम गरीब, मजदूर परिवारों को लाभ मिल रहा है जो मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। जो गरीब है, ईमानदार है, दस्तकार है, कारीगर है, मजदूर है सब भाजपा के साथ हैं।
चाहे शौचालय योजना हो, जन-धन योजना हो, अनाज वितरण योजना हो, उज्जवला गैस योजना हो, आयुष्मान योजना हो, प्रधानमंत्री आवास योजना हो, सुकन्या योजना हो, ई-श्रमिक कार्ड योजना हो, सभी योजनाओं का लाभ उन मुस्लिम परिवारों को मिला है, जिन्हें 65 वर्षो से सरकारी योजनाओं से महरूम रखा गया था। हुनर हॉट से भी सबसे ज्यादा फायदा मुस्लिम समुदाय को हो रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुस्लिम समाज का एक वर्ग ऐसा भी है जो अपने एजेंडा एवं निजी स्वार्थ के तहत भाजपा का विरोध करता रहता है।
उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में जिन मुस्लिम बाहुबली नेता एवं भू-माफिया ने उत्तर प्रदेश में आतंक मचा रखा था सरकार आते ही योगी जी ने उन बाहुबलियों को और भू-माफिया को मजबूर कर दिया, या तो वह प्रदेश छोड़ दें या अपना जीवन ईमानदारी से बिताएं। आज उत्तर प्रदेश में भू माफिया एवं बाहुबलियों को योगी सरकार ने जेल में डाल कर उनकी संपत्तियों पर बुलडोजर चलाकर, उनके अवैध साम्राज्य को खत्म कर, वसूली कर सरकार के राजस्व को बढ़ाने का कार्य किया है।
| Tweet![]() |