योगी ने 60 हजार छात्रों को बांटे मुफ्त टैबलेट व स्मार्ट फोन
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन का विरोध करने वाले ‘टार्यड’ और ‘रिटार्यड’ हैं तथा जनता को ऐसे लोगों पर भरोसा नहीं करना चाहिए।
![]() योगी ने 60 हजार छात्रों को बांटे मुफ्त टैबलेट व स्मार्ट फोन |
योगी ने शनिवार को यहां पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आयोजित ‘सुशासन दिवस’ पर प्रदेश के एक करोड़ छात्र छात्राओं को मुफ्त टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण अभियान की शुरुआत की।
इस मौके पर उन्होंने प्रदेश के 60 हजार विद्यार्थियों को मुफ्त टैबलेट व स्मार्ट फोन बांटे। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धम्रेंद्र प्रधान भी मौजूद थे।
योगी ने अखिलेश का नाम लिए बिना कहा, 12 बजे सोकर उठने वाले युवा नहीं हैं, कोरोना वैक्सीन का विरोध करने वाले और गुमराह करने वाले युवा नहीं हैं, ये सब ‘टार्यड’ और ‘रिटार्यड’ हैं, इन पर भरोसा मत करना।
मुख्यमंत्री ने कहा, 2017 के पहले नियुक्ति में भाई-भतीजावाद होता था, कोई नौकरी निकलती तो एक खानदान के लोग, एक वंश के लोग चाचा, भतीजा, मामा सभी लोग वसूली में निकल पड़ते थे।
| Tweet![]() |