अजय मिश्रा टेनी को ब्लैकमेल कर रंगदारी मांगने की कोशिश, दिल्ली पुलिस ने 5 लोगों को किया गिरफ्तार
Last Updated 24 Dec 2021 04:42:08 PM IST
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को ब्लैकमेल कर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।
![]() केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी (फाइल फोटो) |
अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को बताया, "इस मामले में नोएडा के चार और दिल्ली के सिरसपुर के एक व्यक्ति सहित पांच लोगों को रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।"
केंद्रीय मंत्री के निजी सहायक ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्हें कुछ अज्ञात लोगों की फोन कॉल आई हैं और पैसे की मांग की जा रही है।
पुलिस ने अभी तक इस बारे में विवरण प्रस्तुत नहीं किया है कि उन्होंने आखिरकार मंत्री टेनी को ब्लैकमेल करने का प्रयास क्यों किया।
| Tweet![]() |