सरकार बनी तो गरीबों का मुफ्त इलाज : अखिलेश

Last Updated 28 Nov 2021 01:23:15 AM IST

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर गरीबों का मुफ्त इलाज करने तथा वृद्धा और विधवा पेंशन तीन गुना किए जाने का वादा करते हुए सपा प्रमुख और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि जनता अब भाजपा का सफाया कर देगी।


सपा प्रमुख और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

सपा प्रमुख ने हरदोई के संडीला में महाराज सल्हीय अर्कवंशी के 15वें मूर्ति स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर गरीबों, दलितों, पिछड़ों और किसानों के हक में कार्य होगा।

हम अभी कोई योजना नहीं बताएंगे, क्योंकि भाजपा के लोग इसकी नकल कर लेंगे।

उन्होंने वृद्धा और विधवा पेंशन का नाम लिए बिना कहा, हमारी माताओं और बहनों को अभी पांच सौ रुपये मिलते हैं लेकिन इस महंगाई में वह बहुत कम है, सरकार बनी तो तीन गुना रकम दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों ने लाखों नौकरी देने का वादा किया और कितनी नौकरी दी आप सब जानते हैं।

बिजली इसलिए महंगी हो गई, क्योंकि बिजली उत्पादन का कोई कारखाना नहीं खुला।

उन्होंने कहा, समाजवादी पार्टी सभी रंगों को जोड़ कर गुलदस्ता बना रही है तो एक रंग वाली भाजपा परेशान हो गई है।

भाषा
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment