पीएम रखेंगे आज जेवर एयरपोर्ट की आधारशिला

Last Updated 25 Nov 2021 01:40:24 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए जेवर तैयार है। मोदी बृहस्पतिवार को नोएडा इंटरनेशनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट जेवर की आधारशिला रखेंगे।


प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए जेवर तैयार

प्रधानमंत्री सुबह 11.50 बजे जेवर पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर एसपीजी ने कार्यक्रम स्थल को अपने कब्जे में ले लिया है। शिलान्यास के बाद प्रधानमंत्री एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। जनसभा में डेढ़ लाख से अधिक लोगों के आने की उम्मीद है।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, केंद्रीय नागरिक एवं उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी, जिले के प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह, सांसद डा. महेश शर्मा, सांसद सुरेंद्र नागर, जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, विधायक पंकज सिंह, दादरी विधायक तेजपाल नागर, एमएलसी श्रीचंद शर्मा के अलावा आसपास जनपदों के जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।

कार्यक्रम स्थल पर तीन हेलीपैड बनाए गए हैं। एक हेलीपैड का इस्तेमाल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। सुरक्षा की दृष्टि से पूरे कार्यक्रम स्थल पर 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जनसभा व अन्य कार्यक्रम जनता ठीक से देख सके इसके लिए 60 से अधिक एलईडी लगाई गई हैं। सैकड़ों की तादाद में पुलिस बल तैनात किया गया है। उधर भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने नोएडा से लेकर जेवर तक होर्डिगं से पाट दिया है। भाजपा नेताओं में बड़े से बड़े होर्डिग लगाने की होड़ लगी है।

 2024 से शुरू हो जाएगा विमानों का परिचालन : 2024 से यहां से विमानों का परिचालन शुरू हो जाएगा। इस विमानतल के तैयार हो जाने के बाद यूपी देश का एकमात्र ऐसा राज्य होगा जहां पांच अंतरराष्ट्रीय विमानतल होंगे। इससे पहले वाराणसी व लखनऊ अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट हैं ही। कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट कुछ दिन पहले ही शुरू हुआ है। अयोध्या में एयरपोर्ट का निर्माण कार्य चल रहा है।

गौरतलब है कि नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा। साथ ही प्रदूषण मुक्त यानी हरित एयरपोर्ट होगा। यह एयरपोर्ट गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर,  अलीगढ़, गाजियाबाद, फरीदाबाद, पलवल के लिए महत्वपूर्ण अवसर लेकर आ रहा है। इस एयरपोर्ट के संचालित होने के बाद इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट नई दिल्ली पर दबाव कम हो जाएगा। एयरपोर्ट के पहले चरण में दस हजार करोड़ रुपए का निवेश होगा। पूरा एयरपोर्ट बनने के दौरान 35 हजार करोड़ का निवेश होगा। इसके साथ ही नोएडा एयरपोर्ट उत्तरी भारत के लिए लॉजिस्टिक्स का द्वार बनेगा। अपने विस्तृत पैमाने और क्षमता के कारण यह एयरपोर्ट यूपी के परिदृश्य को बदल देगा। नोएडा एयरपोर्ट स्थिति कार्गो की क्षमता 20 लाख मैट्रिक टन होगी, जिसे बढ़ाकर 80 लाख मैट्रिक टन कर दिया जाएगा।

सड़क, रेल व मेट्रो से जुड़ेगा जेवर एयरपोर्ट : जेवर एयरपोर्ट सीधे सड़क, रेल और मेट्रो से जुड़ेगा। दिल्ली से मेट्रो की कनेक्टिवटी एयरपोर्ट से की जाएगी। आसपास के सभी प्रमुख मार्ग व राजमार्ग जैसे यमुना एक्सप्रेस वे, वेस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे, ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे को एयरपोर्ट से लिंक किया जाएगा। साथ ही इस एयरपोर्ट को दिल्ली-वाराणसी हाई स्पीड रेल से भी जोड़ने की योजना है। जिसके बाद दिल्ली और विमानतल के बीच का सफर 21 मिनट का हो जाएगा। 1300 हेक्टेयर से अधिक जमीन पर फैली यह परियोजना प्रति वर्ष 1.2 करोड़ यात्रियों को अपनी सेवाएं देगी।

एनसीआर में विकास की उड़ान : जेवर एयरपोर्ट के बनने से यूपी के गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, गाजियाबाद, अलीगढ़ का विकास तो होगा ही हरियाणा के फरीदाबाद व पलवल में भी विकास रफ्तार पकड़ेगी। जेवर एयरपोर्ट से फरीदाबार को सीधे जोड़ने के लिए एनएचआई सिक्स लेन का ग्रीन हाईवे बनाने जा रहा है। फरीदाबाद से सटे बल्लभगढ़ के गांव साहपुरा से इस ग्रीन हाईवे का निर्माण कार्य शुरू होगा। इसके लिए फरीदाबाद व पलवल की 14 गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा, जबकि यूपी के भी चार गांवों से होकर भी ग्रीन हाईवे गुजरेगा। एनएचआई ने जमीनअधिग्रहण को लेकर दो चरण पूरे कर लिए हैं। ग्रीन हाईवे बनने के बाद फरीदाबाद से जेवर एयरपोर्ट पहुंचने में मात्र 20 मिनट का वक्त लगेगा।

सहारा न्यूज ब्यूरो
ग्रेटर नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment