विकास की नई जीवन रेखा बनेगा पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे : योगी

Last Updated 17 Nov 2021 01:53:54 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे सिर्फ आवागमन का माध्यम ही नहीं, बल्कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए जीवन रेखा बनेगा।


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मंगलवार को सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किए जाने के बाद आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि यह राजपथ आने वाले समय में विकास की एक नई जीवन रेखा के रूप में स्थापित होने वाला होगा।

मुख्यमंत्री योगी ने अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा, एक तरफ आज पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन हो रहा है, वहीं दूसरी ओर बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का कार्य भी तेजी चल रहा है।

इसके साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश को पूर्वी उत्तर प्रदेश से जोड़ने के लिए गंगा एक्सप्रेस वे का काम भी तेजी से चल रहा है।

उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मानकों वाले ये सभी एक्सप्रेस वे बनाने का मकसद समूचे उत्तर प्रदेश को देश के सभी अहम इलाकों से जोड़कर राज्य में विकास के प्रवाह को तेज करना है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
सुल्तानपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment