UP में अब अब डॉक्टर के पर्चे पर लिखने के बाद ही मिलेगी ऑक्सीजन

Last Updated 23 Apr 2021 02:48:49 PM IST

उत्तर प्रदेश सरकार ने अब ऑक्सीजन खरीदने या सिलेंडर रिफिलिंग के लिए डॉक्टर का पर्चा अनिवार्य कर दिया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव (सूचना) नवनीत सहगल ने कहा, घरों में ऑक्सीजन सिलेंडर की जमाखोरी पर अंकुश लगाने के लिए यह निर्णय लिया गया है।


ब्लैक-मार्केटिंग न हो, इसके लिए अधिकारियों को ऑक्सीजन भरने वाले केंद्रों पर तैनात किया गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि रिफिलिंग वाले केंद्रों पर पुलिस की भी तैनाती की जानी चाहिए।

सहगल ने कहा, राज्य के 31 अस्पताल हवा से ऑक्सीजन बनाने के लिए एक वायु विभाजक स्थापित कर रहे हैं, इस प्रकार ऑक्सीजन की आपूर्ति पर निर्भरता पर अंकुश लगेगा।

प्लांट दो सप्ताह में चालू हो जाएगा। केंद्र ने अस्पतालों में वितरण के लिए उत्तर प्रदेश को 1,500 ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर आवंटित की है।

प्रत्येक कॉन्सेन्ट्रेटर एक मरीज के लिए है और यह सुनिश्चित करेगी कि उन्हें आगे हस्तक्षेप की आवश्यकता न हो।

मुख्यमंत्री ने राज्य में ऑक्सीजन की उपलब्धता की निगरानी के लिए एक नियंत्रण कक्ष स्थापित करने का भी आदेश दिया है। नियंत्रण कक्ष की निगरानी के लिए खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग और गृह विभाग को निर्देशित किया गया है।

वे कारखाने जो मेडिकल ऑक्सीजन का निर्माण करते हैं और बंद पड़े हुए हैं, उन्हें भी पुनर्जीवित किया जाएगा। निजी अस्पतालों को भी खुद के ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
 

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment