हाथरस कांड : STF ने PFI सदस्यों को लिया रिमांड पर

Last Updated 05 Nov 2020 04:52:25 AM IST

हाथरस कांड के बाद सूबे में जातीय हिंसा भड़काने की साजिश के आरोप में मथुरा से गिरफ्तार किए गए पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के चार सदस्यों को यूपी एसटीएफ ने बुधवार को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया है।


STF ने PFI सदस्यों को लिया रिमांड पर

मथुरा की स्थानीय अदालत ने एसटीएफ की अर्जी पर चारों को 48 घंटे की पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर कर ली जिसके बाद शाम पांच बजे एसटीएफ की टीम उनको जेल से अपनी अभिरक्षा में लेकर गोपनीय स्थान पर चली गयी। अब एसटीएफ चारों से गहन पूछताछ करके हाथरस कांड में फंडिंग का सच पता लगाएगी। सूत्रों की माने तो एसटीएफ के अलावा एटीएस के अधिकारी भी चारों से पूछताछ कर सकते हैं। चारों को शुक्रवार को शाम पांच बजे वापस मथुरा जेल में दाखिल करा दिया जाएगा।

हाथरस कांड के बाद मथुरा पुलिस ने हाथरस जाने का प्रयास कर रहे पीएफआई के चार सदस्यों केरल के मलप्पुरम निवासी पत्रकार सिद्दीक कप्पन, मुजफ्फरनगर निवासी अतीक उर रहमान, बहराइच निवासी मसूद अहमद और रामपुर निवासी आलम को गिरफ्तार किया था। पुलिस का दावा था कि चारों एक साजिश के तहत हाथरस जा रहे थे और उनका इरादा माहौल खराब करने का था। इसके बाद मथुरा पुलिस ने मसूद के बहराइच स्थित आवास पर छापेमारी भी की थी।

सहारा न्यूज ब्यूरो
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment