बिना किसी भेदभाव के कार्य कर रही केंद्र और यूपी सरकार: महेश शर्मा
पूर्व केंद्रीय मंत्री और गौतमबुद्ध नगर से सांसद डॉ. महेश शर्मा और नोएडा के विधायक पंकज सिंह ने जलपुरा हल्द्वानी मार्ग पर बरातघर और सीसी रोड का शनिवार को शिलान्यास किया।
![]() डॉ. महेश शर्मा (फाइल फोटो) |
शिलान्यास के बाद सांसद ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार बगैर किसी भेदभाव के विकास कार्य कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जनहित में अनेक योजनाओं को क्रियान्वित किया जा रहा है जिनका बड़ी संख्या में लोगों को लाभ मिल रहा है। इस मौके पर उन्होंने कृषि विधेयक के बारे में भी लोगों को जानकारी दी, और कहा कि विपक्ष इस पर राजनीति कर रहा है, जिसे अब जनता समझ चुकी है।
विधायक पंकज सिंह ने कहा कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र का विकास कराने की रही है।
उन्होंने कहा कि पिछले काफी समय से जलपुरा व हल्द्वानी के नागरिकों द्वारा बरात घर के निर्माण, आरसीसी रोड आदि के निर्माण की मांग की जा रही थी, जिसे नोएडा प्राधिकरण के सहयोग से पूरा कराया जाएगा।
| Tweet![]() |