हाथरस : पीड़िता के परिवार को मिली सुरक्षा, भाई को मिले दो सुरक्षाकर्मी
उत्तर प्रदेश के हाथरस में कथित सामूहिक बलात्कार और मौत के मामले में पीड़िता के परिजनों की सुरक्षा पुलिस प्रशासन ने कड़ी कर दी है।
![]() हाथरस : पीड़िता के परिवार को मिली सुरक्षा, भाई को मिले दो सुरक्षाकर्मी |
पीड़िता के भाई के साथ दो सुरक्षाकर्मी 24 घंटे तैनात किए गए हैं। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने सोमवार को बताया कि पीड़ित परिवार के घर के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
हाथरस पुलिस के अनुसार जिले के चंदप्पा थाना क्षेत्र के एक गांव में पीड़िता के परिवार की सुरक्षा के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाए गए है। पीड़िता के घर के बाहर डेढ़ सेक्शन पीएसी (करीब 12 से 15 जवान) चौबीस घंटे स्थाई रूप से तैनात कर दी गई है।
पुलिस ने बताया कि इसके अलावा गांव में किसी प्रकार का तनाव व्याप्त न हो इसके लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। इसमें पुलिस के 15 जवान, तीन एसएचओ तथा एक डिप्टी एसपी रैंक का अधिकारी शामिल होगा।
| Tweet![]() |