बलरामपुर दुष्कर्म मामला : पीड़िता के परिवार से मिलने पहुंचे उप्र के शीर्ष अधिकारी

Last Updated 04 Oct 2020 11:04:24 PM IST

बलरामपुर में हुए कथित सामूहिक दुष्कर्म के बाद मामले को शांत कराने और पीड़िता के परिवार की मदद के लिए रविवार को उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने पीड़िता के परिवार से मुलाकात की।


बलरामपुर दुष्कर्म मामला : पीड़िता के परिवार से मिलने पहुंचे उप्र के शीर्ष अधिकारी

29 सितंबर को 22 वर्षीय महिला की कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म के कारण मौत हो गई। पीड़िता बी. कॉम सेकेंड वर्ष की छात्रा थी।

बताया जा रहा है कि महिला मंगलवार को गांव के नजदीक स्थित अपने कॉलेज में फीस जमा करने गई थी। परिवार के मुताबिक महिला एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी भी करती थी।



रात को महिला एक रिक्शा से अर्ध-बेहोशी हालात में घर लौटी। जिसके बाद महिला की हालत देख घरवाले उसे अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

इस मामले में शाहिद और साहिल नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

अवस्थी ने कहा कि उन्होंने परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। अवस्थी ने कहा, " मैंने जिले के अधिकारियों से पीड़ित परिवार के संपर्क में रहने को कहा है।"

आईएएनएस
बलरामपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment