यूपी में 54 हजार बेसिक शिक्षकों का होगा तबादला

Last Updated 21 Sep 2020 01:05:15 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर राज्य के 54,120 बेसिक शिक्षकों के अंतरजनपदीय तबादलों की अनुमति दे दी गई है।


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (file photo)

इस फैसले से शिक्षकों को भारी राहत मिलेगी।
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में बेसिक शिक्षा विभाग में 54,120 शिक्षक/ शिक्षिकाओं के अंतर-जनपदीय स्थानांतण की अनुमति प्रदान की गई है। इसमें शिक्षकों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है।
उन्होंने बताया कि स्थानांतण की यह प्रक्रिया पारदर्शी ढंग से संचालित की गई। राज्य सरकार ने इन तबादलों को मूर्त रूप देकर पूरे देश में एक मिसाल स्थापित की है। प्रवक्ता ने बताया कि एनआईसी के साफ्टवेयर के माध्यम से स्थानांतण संबंधी सभी आवेदन पत्रों को वैज्ञानिक आधार पर पारदर्शी प्रक्रिया अपनाते हुए स्वीकार किया गया। इस स्थानांतरण प्रक्रिया में 28,306 महिला तथा 25,814 पुरुष शिक्षक लाभान्वित हुए हैं। इनमें 917 शिक्षक/शिक्षिकाएं सशस्त्र बलों के जवानों के परिवारों से जुड़े हैं, जिन्हें यह सुविधा प्राथमिकता के आधार पर बिना शर्त प्रदान की गई।

इनके अलावा, दिव्यांगजन श्रेणी के 2,285 स्थानांतरण संबंधी आवेदन पत्रों को स्वीकार करते हुए उन्हें स्थानान्तरित किया गया तथा गम्भीर तथा असाध्य बीमारी से ग्रस्त 2,186 लोगों को स्थानान्तरण का लाभ दिया गया है।

भाषा
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment