गौतमबुद्धनगर में कोरोना के 167 नए मामले, 2 मरीजों की मौत

Last Updated 14 Jul 2020 10:53:04 PM IST

गौतमबुद्धनगर में कोरोना संक्रमण के मंगलवार को 167 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान दो मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही जिले में मृतकों की कुल संख्या 35 हो चुकी है।


नोएडा में कोरोना के 167 नए मामले

जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटे में जिले में कोरोनावायरस संक्रमण के 167 नए मामले सामने आए हैं। वहीं आज दो लोगों की संक्रमण के कारण मृत्यु भी हुई है, और इस तरह जिले में मृतकों की कुल संख्या 35 हो गई है। इसके अलावा मंगलवार को 138 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अब तक जिले में कुल 2728 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी जा चुकी है।

चौहान के अनुसार, अब कुल 851 संक्रमित मरीजों का जिले के अलग-अलग कोविड अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है। वहीं कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा के उद्देश्य से जिले में जहां पर नए कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं, वहां सैनिटाइजेशन का कार्य सुनिश्चित किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को 139 स्थानों पर सैनिटाइजेशन किया गया है।

आईएएनएस
गौतमबुद्धनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment