अखिलेश यादव ने पूछा, 20 लाख करोड़ के पैकेज में गरीबों के लिए कितना

Last Updated 06 Jun 2020 03:06:23 PM IST

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार द्वारा दिये जा रहे पैकेज पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने पूछा है कि 20 लाख करोड़ के पैकेज में गरीबों के लिए कितना है।


सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने शनिवार को ट्वीटर के माध्यम कहा, "सरकार बस इतना बता दे कि 20 लाख करोड़ के तथाकथित 'महापैकेज' में कितना गरीब के लिए है कितना किसान, दिहाड़ी-प्रवासी मजदूर, छोटे व्यापारी, खुदरा कारोबारी, रेड़ी-ठेले-पटरीवाले व अन्य मजबूरों के लिए है। समाज को बांटने में माहिर लोग कृपया करके इस आर्थिक बंटवारे का हिसाब भी दे दें।"

इससे पहले उन्होंने ट्वीट के माध्यम से कहा था, "बाराबंकी से एक परिवार के पांच लोगों के अलावा उप्र के अन्य शहरों से भी आत्महत्याओं की दुखद खबरें आ रही हैं। भाजपा सरकार से अपेक्षा है कि तत्काल लोगों के खाने और कमाने का इंतजाम करे। सबसे पहले प्रदेश में भूख से लोगों का मरना रुकना चाहिए।"

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment