KGMU की नर्स कोरोना पॉजिटिव, सीसीएम यूनिट बंद

Last Updated 27 Apr 2020 10:47:39 AM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार की रात किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में एक नर्स कोरोना संक्रमित मिली है।


नक्खास की रहने वाली नर्स में शुक्रवार से वायरस के लक्षण सामने आने लगे थे।

रविवार को आई जांच रिपोर्ट में नर्स के कोरोना पॉजिटिव होने पर उन्हें तत्काल आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर क्रिटिकल केयर मेडिसिन यूनिट (सीसीएम) को भी बंद कर दिया गया है।

केजीएयू के प्रवक्ता सुधीर सिंह ने नर्स के पॉजिटिव मिलने के बाद एहतियात के तौर पर सीसीएम सैनिटाइज करवाया। साथ ही उनके संपर्क आने वाले 25 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है।

सभी के सैंपल जांच के लिए भेजे गये हैं। आज इन सभी की रिपोर्ट आ जाएगी। नर्स के संबंध में सीएमओ को भी सूचना दे दी गई है ताकि उनके परिवार और घर के आसपास के लोगों को क्वारंटाइन कर जांच की जा सके।

जिस गली में उनका घर है वहां भी सैनिटाइज और जरूरी बिन्दुओं को लागू करने को कहा गया है। सीसीएम विभाग में भर्ती सभी मरीजों के सैंपल लिए जाएंगे। इनके तीमारदारों को पांचवीं मंजिल से नीचे नहीं जाने की हिदायत दी गई है। यहां अन्य लोगों के जाने पर भी रोक लगा दी गई है। यहां सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment