स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने वालों पर लगेगा रासुका : योगी
Last Updated 17 Apr 2020 01:57:09 AM IST
लाकडाउन का कड़ाई से पालन कराने की नसीहत देते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोरोना संक्रमण को छिपाने और पुलिस, स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने वालों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की जाएगी।
![]() उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (file photo) |
योगी ने बृहस्पतिवार को लाकडाउन की समीक्षा करते हुये कहा कि कोरोना संक्रमण को छुपाने एवं जानबूझकर न बताने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।
ऐसे लोगों को प्रश्रय देने वालों और उनकी तलाशी न करने वाले थानेदारों के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।
पुलिस, चिकित्साकर्मी तथा सफाईकर्मियों पर हमला करने वालों के विरुद्ध आपदा प्रबन्धन अधिनियम, एनएसए तथा आईपीसी की धाराओं के तहत कार्यवाही की जाएगी।
| Tweet![]() |