नोएडा : जीएनआईटी के हॉस्टल को एकांतवास केंद्र में बदला जाएगा
कोविड-19 वैश्विक महामारी को देखते हुए समस्त गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) वासियों को कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाने के लिए आला अधिकारी लगातार कदम उठा रहे हैं।
![]() जीएनआईटी के हॉस्टल को एकांतवास केंद्र में |
नोएडा में बढ़ते कोरोना मरीजों को देखते हुए एक निजी शिक्षण संस्थान के हॉस्टल को एकांतवास की सुविधा प्रदान करने के लिए तैयार किया जा रहा है। कोविड-19 मरीजों को एकांतवास में रखने के लिए ग्रेटर नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (जीएनआईटी) के हॉस्टल को एकांतवास केंद्र के तौर पर विकसित किया जा रहा है, ताकि आने वाले समय में वहां पर कोरोना वायरस से संक्रमित संभावित व्यक्तियों को समाज से दूर एकांत में रखा जा सके।
सूत्रों के अनुसार, जिला मजिस्ट्रेट की तरफ से जिला विकास अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिला विकास अधिकारी अनवर शेख ने गुरुवार को मौके पर पहुंचकर ग्रेटर नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के हॉस्टल का निरीक्षण किया।
उन्होंने एकांतवास केंद्र में जरूरी प्रोटोकॉल पर खास ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने यहां पर्याप्त साफ-सफाई के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से आपसी सामंजस्य स्थापित करने को कहा है। इस निरीक्षण के दौरान जीएनआईटी के सुरक्षा इंचार्ज पदम सिंह भी उपस्थित रहे।
| Tweet![]() |