यूपी में बेहद सख्ती से लागू होगा लॉकडाउन-2 : योगी

Last Updated 14 Apr 2020 07:14:55 PM IST

कोरोना वायरस का फैलाव रोकने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमर कस ली है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लॉकडाउन-2 बेहद सख्ती से लागू होगा।


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट के माध्यम से लिखा कि "कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ देश की लड़ाई को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लॉकडाउन की कार्यवाही को 3 मई तक बढ़ाया है। उनका यह फैसला भारत की 130 करोड़ जनता के उत्तम स्वास्थ्य व सुरक्षित भविष्य के लिए उठाया गया यह महत्वपूर्ण कदम है। हम इसका स्वागत करते हैं।"

उन्होंने आगे लिखा, "हम उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन की दूसरी कार्रवाई को भी तीन मई तक पूरी मजबूती के साथ लागू करेंगे। हमने तय किया है कि कोरोना हारेगा, भारत जीतेगा।

प्रदेश की पूरी सरकार एवं प्रशासन, हजारों स्वयंसेवी संगठन व संस्थाएं 23 करोड़ जनता की सेवा में दिन-रात लगकर कोरोना को परास्त करेंगे। हमने ठान लिया है कि अब तो कोरोना हारेगा, भारत जीतेगा।"


आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment