COVID-19: नोएडा में कोरोना के 6 नए मामले, संख्या बढ़ कर 45 पहुंची

Last Updated 01 Apr 2020 03:50:50 PM IST

गौतम बुद्ध नगर में कोरोना वायरस संक्रमण के छह और मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 45 हो गई है।


(फाइल फोटो)

मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनुराग भार्गव ने बताया कि बुधवार सुबह आई रिपोर्ट के अनुसार चार लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।

उन्होंने बताया कि देर रात आई एक अन्य रिपोर्ट में सेक्टर 28 और सेक्टर 37 में रहने वाले दो लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि इन्हें मिलाकर कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 45 हो गई है। सीएमओ ने बताया कि कोविड-19 संक्रमित मरीज जहां पर रहते थे, उस जगह को सैनेटाइज किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि दो लोग सीजफायर कंपनी में काम करने वाले लोगों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं।

मालूम हो कि सीजफायर कंपनी को जिला प्रशासन ने सीज कर दिया है। कंपनी के खिलाफ थाना एक्सप्रेसवे में मुकदमा भी दर्ज हुआ है।

कंपनी में मार्च माह में तीन लोग विदेश से आए थे। जिसकी सूचना कंपनी के प्रबंधकों ने स्वास्थ्य विभाग को नहीं दी थी।
 

भाषा
नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment