यूपी उपचुनाव: 11 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी

Last Updated 21 Oct 2019 10:06:33 AM IST

उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ।


(प्रतीकात्मक तस्वीर)

राज्य निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है जो शाम छह बजे सम्पन्न होगा। अधिकांश मतदान केन्द्रों पर सुबह से ही लोग वोट डालने पहुंचे और वोट डाला। 

उन्होंने बताया कि 11 सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव में 41 लाख से अधिक मतदाता 109 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

सूबे में जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है उनमें सहारनपुर की गंगोह, रामपुर, अलीगढ़ में इगलास (सु), लखनऊ कैण्ट, कानपुर में गोविन्दनगर, चित्रकूट की मानिकपुर, प्रतापगढ़, बाराबंकी की जैदपुर (सु), अंबेडकरनगर में जलालपुर, बहराइच मे बलहा (एससी) और मऊ में घोसी सीट शामिल हैं। मतगणना 24 अक्टूबर को मतगणना होगी और उसी दिन परिणाम घाषित कर दिये जायेंगे।  

राज्य की सभी 11 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं। सबसे अधिक 13 प्रत्याशी लखनऊ कैण्ट और जलालपुर सीटों पर हैं जबकि रामपुर, इग्लास और जैदपुर में सबसे कम सात सात उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। गोविन्दनगर और मानिकपुर में नौ-नौ, रामपुर, इगलास और जैदपुर में सात-सात प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं।

मतदान के दौरान 337 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 60 जोनल मजिस्ट्रेट,471 स्टेटिक मजिस्ट्रेट और 520 माइक्रो आब्जर्वर मौजूद रहेंगे जबकि 21 हजार 584 मतदानकर्मी चुनाव में लगे हैं।

मतदान में 5435 ईवीएम कंट्रोल यूनिट और 5435 बैलेट यूनिट के अलावा 5888वीवीपैट का इस्तेमाल किया जा रहा है। 429 बूथों पर वेबकास्टिंग करायी जा रही है।

मऊ के घोसी में सबसे ज्यादा चार लाख 23 हजार 952 मतदाता हैं जबकि प्रतापगढ़ में सबसे कम तीन लाख 36 हजार 989 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

रामपुर में 7 फर्जी एजेंट पकड़े

रामपुर विधानसभा उपचुनाव में विभिन्न मतदान बूथों पर सात फर्जी एजेंट पकड़े गए। ये एजेंट समाजवाटी पार्टी की उम्मीदवार तंजीन फातिमा के पक्ष से काम कर रहे थे।

एजेंटों को बाद में पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।

विभिन्न मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और एजेंटों की जांच शुरू कर दी गई है।

वार्ता/आईएएनएस
लखनऊ/रामपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment