शुक्रवार से शुरू हो जाएगा हिंडन सिविल एयरपोर्ट

Last Updated 10 Oct 2019 06:47:08 AM IST

दिल्ली-एनसीआर में रहने वालों के लिए जल्द ही सिविल हवाई अड्डा शुक्रवार से शुरू होने जा रहा है। साहिबाबाद में सकिंदरपुर गांव के पास बने हिंडन एयरपोर्ट सिविल टर्मिनल से उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के लिए शुक्रवार से उड़ानें शुरू हो जाएंगी।


हिंडन सिविल एयरपोर्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंडन घरेलू हवाई अड्डे का उद्घाटन मार्च में किया था। इस हवाई अड्डे से उड़ानें शुरू हो जाने के बाद सबसे ज्यादा फायदा गाजियाबाद, पूर्वी दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, मेरठ, बागपत तथा बुलंदशहर जिले के लोगों को मिलेगा। पहले इन्हें फ्लाइट पकड़ने के लिए समय से करीब दो घंटे पहले दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा जाना पड़ता था।
उड़ान शुरू कराने में बचे-खुचे काम का जायजा लेने बुधवार को जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय व नगरायुक्त दिनेश सिंह हिंडन टर्मिनल पहुंचे और एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों से मुलाकात की। एयरपोर्ट की अधिकारी शोभा ने बताया कि 11 अक्टूबर से पिथौरागढ़ उत्तराखंड के लिए यहां से उड़ाने शुरू हो जाएंगी। उन्होंने यात्रियों की सुरक्षा के लिए सिविल एयरपोर्ट के पास पुलिस चौकी बनाने, कचरा प्रबंधन तथा चिकित्सा सेवा के लिए एंबुलेंस  के अलावा पर्यावरण की सुरक्षा की दृष्टि से एयरपोर्ट के आसपास पेड़-पौधे लगाने की जरूरत महसूस की।

जिलाधिकारी के नेतृत्व में पहुंचे नगरायुक्त ने एयरपोर्ट अधिकारी शोभा से कहा कि वे कचरा प्रबंधन के लिए बाहर का इंतजाम कर देंगे लेकिन अंदर के कचरा प्रबंधन का इंतजाम उन्हें ही करना होगा। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के निस्तारण के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी को अपने स्तर पर मशीन लगानी होगी। जब तक एयरपोर्ट सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की व्यवस्था नहीं कर पाती तब तक नगर निगम गाजियाबाद व्यवस्था देख लेगा। इस मौके पर जिलाधिकारी ने नाले व सड़क के निर्माण के लिए जीडीए के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जल्द ही इस संबंध में प्रपोजल तैयार करें और काम को जल्दी पूरा कराएं। सुरक्षा एवं चिकित्सा के लिए एंबुलेंस प्रबंधन कोई मुश्किल काम नहीं है इसकी व्यवस्था भी कर दी जाएगी। हिंडन टर्मिनल पर यात्रियों की सुविधा के लिए आठ चेक-इन काउंटर, चार जांच बूथ, दो आगमन स्थल और 90 गाड़ियों को खड़ा करने के लिए पाकिर्ंग की सुविधा उपलब्ध होगी। फिलहाल टर्मिनल पर 300 यात्रियों की आवाजाही की सुविधा होगी।

सहारा न्यूज ब्यूरो
साहिबाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment