किसी भी राज्य में कांग्रेस के साथ कोई समझौता नहीं : मायावती

Last Updated 12 Mar 2019 03:45:42 PM IST

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने आज कहा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी किसी भी राज्य में कांग्रेस के साथ कोई भी चुनावी समझौता अथवा तालमेल नहीं करेगी।


बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती

बहुजन समाज पार्टी द्वारा जारी बयान में कहा गया कि बैठक में उन राज्यों में भी पार्टी की तैयारियों की विशेष समीक्षा की गई जिन राज्यों में बसपा पहली बार गठबंधन कर लोकसभा चुनाव लड़ रही है। उन्होंने मंगलवार को पार्टी नेताओं के साथ बैठक की।      

बयान में कहा गया कि बैठक में एक बार फिर स्पष्ट किया गया, ''बसपा किसी भी राज्य में कांग्रेस के साथ किसी भी प्रकार का, कोई भी चुनावी समझौता अथवा तालमेल आदि कर यह चुनाव नहीं लडेगी।''         

उन्होंने कहा कि बसपा और सपा का गठबंधन दोनों तरफ से आपसी सम्मान व पूरी नेक नीयत के साथ काम कर रहा है तथा उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड व मध्य प्रदेश में यह ‘‘फर्स्ट व परफेक्ट एलायन्स’’ माना जा रहा है जो सामाजिक परिवर्तन की जरूरतों को भी पूरा करता है तथा भाजपा को परास्त करने की क्षमता रखता है।  

        

मायावती ने बयान में दावा किया कि बसपा से चुनावी गठबंधन के लिये कई दल काफी आतुर हैं, लेकिन थोड़े से चुनावी लाभ के लिये ‘‘हमें ऐसा कोई काम नहीं करना है जो पार्टी मूवमेन्ट के हित में बेहतर नहीं है।’’

भाषा
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment