मौनी अमावस्या पर कुम्भ में 2 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

Last Updated 04 Feb 2019 10:49:48 AM IST

मौनी अमावस्या पर सोमवार को दो करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने यहां कुम्भ मेले में गंगा और संगम में आस्था की डुबकी लगाई।


(फाइल फोटो)

आईसीसीसी के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार शाम छह बजे तक एक करोड़ से अधिक लोगों ने स्नान किया था और रविवार रात्रि 12 बजे से सोमवार सुबह सात तक एक करोड़ से अधिक लोग स्नान कर चुके हैं।    

उन्होंने बताया कि सोमवती अमावस्या होने की वजह से स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु रात से ही मेला क्षेत्र में डटे हुए हैं।    

अधिकारी ने बताया कि शाम तक 3-4 करोड़ लोगों के स्नान करने की उम्मीद है।     

मौनी अमावस्या पर बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद होने के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।     

अपर पुलिस महानिदेशक एस.एन. साबत ने कहा, ‘‘मकर संक्रांति के स्नान की तुलना में हमने सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ा दी है। आपात स्थिति से निपटने का भी अभ्यास किया गया है। साथ ही रेलवे की निगरानी व्यवस्था और मेले की निगरानी व्यवस्था के बीच सामंजस्य स्थापित किया गया है।’’    

आईजी (कुंभ मेला) के.पी. सिंह ने बताया था, ‘‘सभी महत्वपूर्ण मार्गों पर अर्धसैनिक बल तैनात किए हैं।’’    

प्रयागराज के मंडलायुक्त आशीष गोयल ने कहा, ‘‘हमने भीड़ नियंत्रण, सफाई व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था के लिए संबंधित विभागों के साथ बैठक की है। मैंने आईजी और एडीजी के साथ नगर का हवाई सर्वेक्षण करके स्थिति का जायजा लिया है। सभी जगह स्थिति नियंत्रण में है।’’

भाषा
प्रयागराज


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment