स्टिंग मामले में तीनों मंत्रियों के निजी सचिव निलम्बित

Last Updated 28 Dec 2018 06:17:54 AM IST

राज्य सरकार ने ‘स्टिंग आपरेशन’ मामले में तीन मंत्रियों के निजी सचिवों को गुरुवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश दिया है।




उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले के संज्ञान में आने के बाद सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है। पूरे मामले की जांच के लिए लखनऊ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) राजीव कृष्ण की अगुवाई में स्पेशल इन्वेस्टीगेटिंग टीम (एसआईटी) का गठन किया गया है।

जांच पूरी करके 10 दिन में सरकार को रिपोर्ट देने के निर्देश दिये गये हैं। 
अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन महेश चंद गुप्ता ने बताया कि तीनों निलम्बित निजी सचिवों के खिलाफ जल्द मुकदमा दर्ज करा दिया जायेगा ।

मामले की जांच के लिए एसआईटी की टीम में पुलिस महानिरीक्षक एसटीएफ एवं सतर्कता अधिष्ठान के वरिष्ठ अधिकारी सदस्य होंगे। विशेष सचिव आईटी राकेश वर्मा एसआईटी की जांच में सहयोग करेंगे। सरकार ने जांच रिपोर्ट दस दिनों के भीतर देने के निर्देश दिये हैं।

एक टीवी चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में बुधवार को प्रदेश सरकार के तीन मंत्रियों के तीन निजी सचिवों को कथित तौर पर रित मांगते दिखाया गया।

समयलाइव डेस्क
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment