आतंकी मॉड्यूल के वित्तपोषण को लेकर महिला जांच के घेरे में

Last Updated 28 Dec 2018 06:06:34 AM IST

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) का दावा है कि 45 साल की एक महिला आतंकवादी मॉड्यूल के वित्तपोषण में शामिल रही है।


आतंकी मॉड्यूल के वित्तपोषण को लेकर महिला जांच के घेरे में

एनआईए ने बुधवार को कई जगहों पर छापेमारी कर इस साजिश का भंडाफोड़ किया। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

स्तब्ध करने वाली इस घटना में एनआईए को राज्य की राजधानी में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के इशारे पर आतंकी साजिश में मां-बेटे दोनों के शामिल होने के पुख्ता साक्ष्य मिले हैं। ये साक्ष्य एनआईए द्वारा अमरोहा व लखनऊ सहित कई स्थानों पर बुधवार को की गई छापेमारी के दौरान पाए गए।

एनआईए की जांच में खुलासा हुआ है कि नए आईएस माड्यूल ‘हरकत-उल-हर्ब-ए-इस्लाम’ के हिस्से के तौर पर लखनऊ सिटी स्टेशन के पास रह रही एक मुस्लिम महिला ने आतंकी साजिश को प्रायोजित करने के लिए अपने 2.75 लाख मूल्य के गहने बेच दिए थे। इस साजिश में महिला का बेटा भी शामिल था।

सूत्रों ने कहा, महिला सोशल ‘मीडिया पर बहुत सक्रिय’ थी और वह आतंकवादी समूह के साथ संपर्क में एक सोशल मीडिया नेटवर्क साइट के जरिए आई। महिला द्वारा मुहैया कराए गए धन से आतंकवादी समूह ने कुछ हथियार व विस्फोटक खरीदे।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment