तीन तलाक प्रमुखों की नियुक्ति करेगा भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ
उत्तर प्रदेश भाजपा के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने तलाक-ए-बिद्दत की शिकार महिलाओं के जीवन में बदलाव लाने के लिये ‘तीन तलाक प्रमुख’ की नियुक्ति की है।
![]() तीन तलाक प्रमुखों की नियुक्ति |
उत्तर प्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की सचिव नाज़िया आलम ने आज बताया कि ऐसी शिक्षित महिलाएं, जो शरीयत और कानून की ठोस जानकारी रखती हैं, और जो तीन तलाक से पीड़ित औरतों के जीवन में सामाजिक बदलाव ला सकती हैं, उनकी तलाक प्रमुख के रूप में जिलेवार तैनाती की जाएगी। तीन तलाक की पीड़ित कुछ महिलाएं इस सामाजिक बुराई को खत्म करने के लिये पहले से ही अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के साथ काम कर रही हैं।
भाजपा के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने तलाक-ए-बिद्दत की शिकार महिलाओं के जीवन में बदलाव लाने के लिये ‘तीन तलाक प्रमुख’ की नियुक्ति की है और उसकी योजना प्रदेश में पार्टी की सभी छह क्षेत्रीय इकाइयों में ऐसे प्रमुखों को तैनात करने की है।
उन्होंने कहा कि प्रकोष्ठ हर जिले में तीन तलाक की शिकार हुई महिलाओं की वास्तविक संख्या जानने के लिये एक सर्वे कराएगा। इससे पता लगेगा कि यह बुराई किस हद तक फैली है।
पार्टी के सभी 93 सांगठनिक जिलों तथा छह क्षेत्रीय इकाइयों में तलाक प्रमुख की नियुक्ति की जाएगी। यह काम दीपावली के बाद शुरू होने की सम्भावना है। दिसम्बर के अंत तक यह सर्वे कार्य शुरू होगा।
नाजिया ने यह भी कहा कि भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ कुरान और शरीयत को लेकर लोगों के जेहन में बन रही नकारात्मक तस्वीर को खत्म करने के लिये जागरूकता कार्यक्रम भी चलाएगा।
| Tweet![]() |