अयोध्या पर फैसले के इंतजार में निकल जाएंगे हजारों साल : शिवसेना

Last Updated 01 Nov 2018 08:01:48 PM IST

संजय राउत ने कहा कि रामजन्मभूमि मुद्दे के समाधान के लिए सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का इंतजार करना व्यर्थ है क्योंकि अगर अदालत के आदेश का इंतजार किया गया तो इसमें हजारों साल लग जाऐंगे।


शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत

शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने गुरुवार को कहा कि रामजन्मभूमि मुद्दे के समाधान के लिए सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का इंतजार करना व्यर्थ है क्योंकि अगर अदालत के आदेश का इंतजार किया गया तो इसमें हजारों साल लग जाऐंगे। राउत, पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के 25 नवंबर को दौरे की तैयारियों के आंकलन के लिए अयोध्या पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि भव्य राम मंदिर निर्माण का एकमात्र रास्ता 'अध्यादेश मार्ग' है।

शिवसेना केंद्र और महाराष्ट्र में भाजपा की सहयोगी है।



शिवसेना के राज्यसभा सांसद राउत ने कहा कि इस महीने के अंत में ठाकरे के अयोध्या दौरे का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को करोड़ों हिंदुओं से की गई उनकी प्रतिबद्धता को याद दिलाना है।

राउत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अपने राजनीतिक करियर में कई बाधाओं को पार कर चुके हैं और उन्हें आशा है कि मोदी अयोध्या की बाधाओं को भी सफलतापूर्वक पार कर लेंगे।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment