भाजपा अतीत की टिप्पणियों के लिए माफी मांगे : मायावती

Last Updated 31 Oct 2018 06:56:20 PM IST

सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद बसपा प्रमुख मायावती ने भारतीय जनता पार्टी से मांग की कि वह प्रसिद्ध दलित नेताओं की प्रतिमा स्थापित करने को अतीत की अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांगे।


पूर्व मुख्यमंत्री, (बसपा) प्रमुख मायावती

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा का अनावरण करने के चंद घंटे बाद ही पूर्व मुख्यमंत्री, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने एक बयान में कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जब उन्होंने बी.आर.आंबेडकर और दूसरे दलित नेताओं की प्रतिमाएं, स्मारक व पार्क बनवाए थे तो भाजपा और आरएसएस ने इसे जनता के पैसे की फिजूलखर्ची बताकर कड़ी आलोचना की थी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से मांग की कि वह प्रसिद्ध दलित नेताओं की प्रतिमा स्थापित करने को अतीत की अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांगे।



लेकिन अब भाजपा और आरएसएस, गुजरात में पटेल की प्रतिमा पर 2,000 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च कर गदगद हो रहे हैं।

मायावती ने कहा कि भाजपा को सिर्फ उन्हें बदनाम करने के लिए ही माफी नहीं मांगनी चाहिए, बल्कि लोगों को यह भी बताना चाहिए कि उन्होंने अंग्रेजी नाम 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' पटेल के लिए क्यों चुना, जो पूरी तरह से भारतीय थे।

मायावती ने कहा कि अंग्रेजी नाम से साफ है कि यह कार्यक्रम पटेल को कितना समर्पित है और इसमें कितनी राजनीति है।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment