मुख्यमंत्री के निर्देश पर तहसीलदार और लिपिक निलम्बित

Last Updated 04 Mar 2018 07:00:36 PM IST

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में रिश्वत लेने के आरोप में एक तहसीलदार और राजस्व लिपिक को आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के एक प्रवक्ता के मुताबिक गत तीन मार्च को कुछ समाचार चैनलों में दिखाये गये वीडियो में सिधौली के तहसीलदार सुभाषमणि त्रिपाठी के घर में राजस्व लिपिक संजय भार्गव को हैसियत प्रमाणपत्र जारी करने सम्बन्धी फाइल पर कार्यवाही करने के लिए रित लेते हुए दिखाया गया था. इस वीडियो में तहसीलदार की भी संलिप्तता लग रही थी.
    
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने घटना को गम्भीरता से लेते हुए आरोपी राजस्व लिपिक और तहसीलदार को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने और दोनों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिये, जिस पर अमल किया गया.


    
प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले में तहसील के तत्कालीन उपजिलाधिकारी प्रेम प्रकाश को विशेष परिनिन्दा प्रविष्टि दी गई है. आरोपी राजस्व लिपिक के खिलाफ मुकदर्मा दर्ज कराने के निर्देश भी दिए गए हैं.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment