विकास कार्य जमीनी स्तर पर जरूर दिखना चाहिये : योगी

Last Updated 02 Sep 2017 05:40:00 AM IST

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक समीक्षा बैठक में कहा कि विकास कार्य जमीनी स्तर पर जरूर दिखना चाहिए और लोगों का विश्वास जीतने के लिए प्रशासनिक कार्य में सुधार करना आवश्यक है.


उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

बृहस्पतिवार को कैलाश मानसरोवर तीर्थयात्रियों के लिए विश्राम गृह की सांकेतिक आधारशिला रखने के बाद मुख्यमंत्री ने जिले में सरकारी विभागों द्वारा किये जाने वाले कार्य की समीक्षा की.

उन्होंने पुलिस अधीक्षक एच एन सिंह और अन्य अधिकारियों से भूमि, खनन माफियाओं और अपराधियों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्त में लेने का निर्देश दिया.

आदित्यनाथ ने कहा, जनता का विश्वास जीतने के लिये प्रशासनिक कार्य में सुधार की आवश्यकता है. विकास के काम निश्चित रूप से जमीन पर दिखने चाहिये.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment