बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर में 35 और बच्चों की मौत

Last Updated 01 Sep 2017 08:13:45 PM IST

बाबा राघवदास मेडिकल कालेज में बीते 48 घंटे के दौरान 35 बच्चों की मौत के मामले सामने आये हैं. इस प्रकार इस साल अब तक कुल 1304 बच्चों की मौत हो चुकी है.


बाबा राघवदास मेडिकल कालेज (फाइल फोटो)

गोरखपुर के बाबा राघवदास मेडिकल कालेज के नवनियुक्त प्राचार्य डा पी के सिंह ने शुक्रवार को बताया कि 31 अगस्त को 16 बच्चों की मृत्यु हो गयी जबकि 19 अन्य बच्चों की आज एनआईसीयू, जनरल एवं इंसेफेलाइटिस वाडरे में मौत हो गयी.
          
उन्होंने बताया कि 31 अगस्त को 11 बच्चों की एनआईसीयू में, जनरल पीडियाट्रिक में चार और इंसेफेलाइटिस वार्ड में एक बच्चे की मौत हुई जबकि एक सितंबर को एनआईसीयू में 13, जनरल पीडियाट्रिक वार्ड में चार और इंसेफेलाइटिस वार्ड में दो बच्चों की मौत हुई.


         
सिंह ने बताया कि जनवरी में 152 बच्चों की मौत हुई. फरवरी में 122, मार्च में 159, अप्रैल में 123, मई में 139, जून में 137, जुलाई में 128 और अगस्त में 325 बच्चों की मौत हुई.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment