मोदी के संसदीय कार्यालय पर कांग्रेस का पोल-खोल प्रदर्शन
केंद्र एवं उत्तर प्रदेश सरकार पर महंगाई एवं कानून व्यवस्था समेत तमाम मोर्चो पर विफलता का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने शुक्रवार को वाराणसी में पोल खोल प्रदर्शन किया.
![]() (फाइल फोटो) |
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काशी हिंदू विश्विद्यालय (बीएचयू) के मुख्य द्वार से मोदी के संसदीय कार्यालय तक रैली निकाली और सरकार विरोधी नारे लगाये.
प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे बिहार के कांग्रेस विधायक एवं युवक कांग्रेस के महासिचव आनंद शंकर सिंह ने प्रदेश और केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार को पूंजीपतियों एवं जमाखोरों की मदद करने वाला करार दिया. उन्होंने कहा कि यही वजह है कि भाजपा के सत्ता में आते ही महंगाई आसमान छूने लगती है. जिससे गरीबों का जीना मुहाल हो गया है.
प्रदेश कांग्रेस महासचिव श्वेता राय ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जब से राज्य में भाजपा सत्ता में आयी है, कानून व्यवस्था की स्थिति और खराब हो गई है. राज्य की जनता अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है.
उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री का गोरखपुर हो या फिर प्रधानमंत्री मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी, दोनों क्षेत्रो में अस्पताल जैसी बुनियादी सुविधाएं बेहद खराब हालत में है. यही वजह है कि इलाज के लिए यहां आने वाले मरीजों को जिंदगी गंवानी पड़ रही है. गोरखपुर में बड़ी संख्या में बच्चों की मौत की घटनाओं से सरकार ने कोई सीख नहीं ली.
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस सरकार के इन काले कारनामों के खिलाफ पोल खोल अभियान और तेज करेगी.
| Tweet![]() |