औरैया जा रहे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश को उन्नाव में हिरासत में लिया गया, बाद में छोड़ दिया

Last Updated 17 Aug 2017 04:51:46 PM IST

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को आज दोपहर औरैया जाते समय लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर हिरासत में ले लिया गया.


अखिलेश यादव को हिरासत में लिया गया (फाइल फोटो)

हसनगंज के क्षेत्राधिकारी धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री के काफिले को आज दोपहर हसनगंज इलाके टोलप्लाजा के पास रोक लिया गया. बाद में उन्हें धौरहरा के कृषि अनुसंधान केंद्र ले जाया गया, जहां से कुछ देर बाद उन्हें लखनऊ वापस जाने दिया गया.

अखिलेश ने पत्रकारों से बातचीत में भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, मैं औरैया अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिलने जा रहा था जिनके साथ पुलिस ने बर्बरतापूर्वक कार्रवाई की थी. सरकार अपनी सत्ता का दुरूपयोग कर जिला पंचायत चुनाव जीतना चाहती है. मेरी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने औरैया में कुछ गलत नहीं किया. 

उन्होंने कहा कि पुलिस की मदद से ऐसी मनमानी कार्रवाई बर्दाश्त नहीं होगी. भाजपा केवल गाय की राजनीति कर रही है.



गोरखपुर हादसे के बारे में पूछे गये सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह सरकार की नाकामी का नतीजा है.

औरैया में कल जिला पंचायत अध्यक्ष पद के नामांकन के दौरान पार्टी के प्रत्याशी के साथ कलक्ट्रेट जा रहे कार्यकर्ताओं को रोक दिया गया था जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा काटा था. इसके बाद पुलिस ने समाजवादी पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं को गिरफ्तार कर लिया था.

अखिलेश के साथ पार्टी के कुछ विधान परिषद सदस्यों को भी हिरासत में लिया गया था.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment