सिविल हवाई टर्मिनलों के नाम बदलने का प्रस्ताव पारित

Last Updated 21 Jul 2017 09:30:26 PM IST

उत्तर प्रदेश विधानसभा ने कानपुर के सिविल हवाई टर्मिनल का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गणेश शंकर विद्यार्थी के नाम पर और बरेली के टर्मिनल का नाम नाथनगरी रखने के प्रस्तावों को शुक्रवार को मंजूरी दे दी.


प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता (फाइल फोटो)

प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की ओर से पेश दोनों प्रस्तावों को विपक्ष की गैर मौजूदगी में सदन ने ध्वनिमत से पारित कर दिया. विपक्ष गुरुवार से सदन की कार्यवाही का बहिष्कार कर रहा है.
        
मंत्री ने कहा कि विद्यार्थी के योगदान को देखते हुए कानपुर (चकेरी) के सिविल टर्मिनल का नाम उनके नाम पर रखा जाएगा. विद्यार्थी ने कानपुर में अपनी लेखनी के दम पर ब्रिटिश हुकूमत से लोहा लिया था.


        
नंदी ने कहा कि बरेली का सिविल हवाई टर्मिनल नाथ नगरी  के नाम से होना चाहिए जो बरेली का सांस्कृतिक नाम है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment