मायावती ने योगी सरकार को 100 में से दिये शून्य अंक

Last Updated 27 Jun 2017 06:10:47 PM IST

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अपने शासनकाल के पहले 100 दिनो को लेकर भले ही संतुष्टि जता रही हो मगर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने निराशा व्यक्त करते हुये भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार को 100 में से शून्य अंक दिये हैं.


(बसपा) अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (फाइल फोटो)

सुश्री मायावती ने मंगलवार को लखनऊ में कहा कि भाजपा सरकार के पहले 100 दिनों में सर्वसमाज के लोगों में हर मामले में काफी निराशा व उदासीनता छायी रही. प्रदेश में अपराध और भ्रष्टाचार का बोलबाला रहने से लोग परेशान रहे.

इस कारण सरकार को 100 दिनों में 100 में से एक नम्बर भी नहीं दिया जा सकता है.
     
उन्होने कहा कि विकास व कानून-व्यवस्था एवं अपराध-नियन्त्रण के मामले में यह सरकार 100 दिनों मे अभी तक 10 प्रतिशत भी खरी नहीं उतरी है. खासकर कानून-व्यवस्था व अपराध-नियन्त्रण के मामले में तो यह सरकार जीरो है.

मीडिया में हो-हल्ला करने के बावजूद योगी सरकार पिछली अखिलेश सरकार के खिलाफ ना तो श्वेत पत्र जारी करने की हिम्मत जुटा पायी और ना ही अपनी उपलब्धियों के संबंध में कोई पुस्तिका जारी कर सकी. इस बारे में केवल फोटो फीचर बुक जारी करके खानापूर्ति करने की कोशिश की गयी.


      
बसपा अध्यक्ष ने कहा कि चुनावी वायदों की तरह ही थोक के भाव में केवल सैकड़ों घोषणायें ही की जाती रही हैं मगर नतीजा सिफर रहा. जनता सरकार में विास खोती हुई नजर आ रही है. किसानों के लिये सरकार बनते उसी ही दिन मत्रिंमण्डल की पहली बैठक करके कर्ज माफ करने का डंका बजा-बजा कर वायदा किया गया था, मगर उसके सम्बंध में भी यह अब तक केवल कागजी घोषणा ही है. भाजपा सरकार की नीति है कि वायदा करो, घोषणायें करो और मजे से भूल जाओ.
     
उन्होने कहा कि भगवा तुष्टीकरण की संघी नीति को अपना आदर्श बनाने के कारण अपराध-नियन्त्रण व कानून-व्यवस्था का भी उत्तर प्रदेश में काफी ज्यादा बुरा हाल है. कुल मिलाकर मोदी सरकार की तरह ही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में भी जनहित व जनकल्याण के मामलों में भी जनता के साथ धोखा हो रहा है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment