मुख्यमंत्री योगी ने दिये बूचड़खाने बंद करने के आदेश

Last Updated 22 Mar 2017 02:56:10 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने राज्य में पशु वधशालाएं बंद करने के भाजपा के चुनावी एजेंडे पर अमल शुरू करते हुए बुधवार को पुलिस अफसरों को पूरे राज्य में बूचड़खाने बंद करने के लिये कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये.


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी (फाइल फोटो)

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक आदित्यनाथ ने प्रदेश में गायों की तस्करी पर पूर्ण पाबंदी लगाने और इस मामले में कोई भी ढिलाई बर्दाश्त ना करने के आदेश भी दिये हैं.

बहरहाल, सूत्रों ने यह नहीं बताया कि मुख्यमंत्री ने किस तरह के बूचड़खानों को बंद करने के लिये कार्ययोजना तैयार करने को कहा है.

भाजपा के चुनाव घोषणापत्र में कहा गया है कि प्रदेश में उसकी सरकार बनने पर सभी यांत्रिक पशु वधशालाएं बंद कर दी जाएंगी.

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह अपनी हर चुनावी जनसभा में कहते थे कि प्रदेश में उनकी पार्टी की सरकार आते ही रात 12 बजे से पहले प्रदेश के सभी बूचड़खाने बंद कर दिये जाएंगे.

मुख्यमंत्री ने बुधवार को जारी आदेशों में असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के भी निर्देश दिये हैं.

उन्होंने कहा है कि जो लोग पुलिस सुरक्षा को ‘स्टेटस सिम्बल’ की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं, उन पर खतरे की जांच करके जरूरत पड़ने पर उनकी सुरक्षा में बदलाव भी किया जा सकता है.
 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment