सलीम अल्वी का खुलासा,फिजा की मौत में कुलदीप का हाथ! देखें वीडियो

Last Updated 08 Aug 2012 06:38:18 PM IST

फिजा उर्फ अनुराधा बाली की मौत में कुलदीप विश्नोई नाम के व्यक्ति का हाथ बताया जा रहा है.


बुलंदशहर के सलीम अल्वी का खुलासा,फिजा की मौत में कुलदीप का हाथ!

जांच के घेरे में आए बुलंदशहर के समाजसेवी सलीम अल्वी ने यह खुलासा किया है.

चंडीगढ़ की मोहाली क्राइम ब्रांच ने फिजा के मोबाइल फोन की कॉल ट्रैस कर सलीम अल्वी से संपर्क साधा है और जांच में सहयोग के लिए कहा है.

फिजा से सलीम अल्वी ने 31 जुलाई को दोपहर करीब ढाई बजे और एक अगस्त को शाम 4-5 बजे के बीच मोबाइल पर बातचीत की थी.

मोहाली क्राइम ब्रांच की तफ्तीश का बिंदु मोबाइल कॉल रिकॉर्ड बना है. सलीम अल्वी फिजा के संपर्क में दो वर्ष से अधिक समय से था. सलीम अल्वी फिजा से उनके दो मोबाइल नंबर पर अक्सर बातें होती थीं.

दिल्ली में चाहती थी रहना  

एक अगस्त को अंतिम बार करीब 25 मिनट बात हुई. तब फिजा बेहद परेशान और डरी हुई थी. अपने को असुरक्षित बता रही थी. तब मैंने कहा कि दिल्ली में रहने से काफी हद तक सुरक्षित रहेंगी. अपनी बात दिल्ली में मीडिया के सामने रखने की सलाह भी दी.

चुनाव लड़ना चाहती थी फिजा

फिजा को बड़ी बहन बताने वाले सलीम ने बताया कि दिल्ली में 16 अगस्त को अन्ना आंदोलन के तेरहवीं कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी चल रही है. फिजा ने कार्यक्रम में आने की हामी भर ली थी. सलीम फिजा नौ अगस्त को बुलंदशहर आने वाली थी. फिजा बुलंदशहर से विधानसभा चुनाव लड़ने का मन बना रहीं थी.

सलीम अल्वी ने बताया कि सोमवार शाम छह बजे मोहाली क्राइम ब्रांच के अफसरों की फोन कॉल आई कि अनुराधा बाली उर्फ फिजा की मौत हो चुकी है. फिजा के मोबाइल नंबर पर 31 जुलाई और एक अगस्त को आपके मोबाइल नंबर से काफी देर बातें की गई.

सलीम अल्वी की सारी हिस्ट्री जानने के बाद पुलिस अफसर ने घर के दो अन्य लोगों की मोबाइल नंबर समेत डिटेल मांगी और जांच में सहयोग को कहा है.

किसी सुराग तक नहीं पहुंची पुलिस

मोहाली के एसएसपी जीपीएस भुल्लर के अनुसार अभी तक इस मामले के किसी भी सुराग तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है. फिजा के कपड़ों को भी फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. फिजा के पोस्मार्टम रिपोर्ट से भी उसके शरीर पर किसी भी तरह की चोट के सबूत नहीं मिले हैं.

पुलिस ने इस मामले में पत्रकार निरंजन जिंदल तथा वकील अजित होंडा से पूछताछ की है लेकिन अभी तक इस मामले में एक भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस ने फिजा के मोहाली के सेक्टर 48 स्थित घर की फिर से तलाशी ली जिसमें 50 सीडी मिली है. इनमें से कुछ फिल्मों व गानों की हैं.

फिजा की मौत अब भी रहस्य!

गौरतलब है कि हरियाणा की पूर्व एडवोकेट जनरल अनुराधा बाली उर्फ फिजा सोमवार को संदेहास्पद स्थिति में अपने घर में मृत पाई गई थी. फिजा साल 2008 में सुर्खियों में आई जब वह पूर्व उप मुख्यमंत्री चंद्रमोहन के साथ धर्म परिर्वतन कर शादी की थी.

वीडियो में देखें फिजा की मौत का सच



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment