राजस्थान विधानसभा: स्पीकर के सामने लाल डायरी लेकर पहुंचे बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा, मार्शलों ने सदन से किया बाहर

Last Updated 24 Jul 2023 03:10:49 PM IST

राजस्थान विधानसभा में सोमवार को हंगामा करने और राज्य के संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल के साथ हाथापाई करने के बाद बर्खास्त मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा को मार्शलों ने सदन से बाहर कर दिया।


गुढ़ा एक लाल डायरी के साथ सदन में दाखिल हुए, इसमें उन्होंने दावा किया कि इसमें "विस्फोटक" विवरण हैं और इसे अध्यक्ष सी.पी. जोशी के सामने लहराया।

वे यहीं नहीं रुके और संसदीय कार्य मंत्री धारीवाल का माइक भी नीचे कर दिया।

घटना उस वक्त हुई जब धारीवाल गुढ़ा को सदन से बाहर करने का प्रस्ताव रख रहे थे।

तनाव बढ़ता देख कांग्रेस विधायक रफीक खान ने हस्तक्षेप किया, तो उनके और गुढ़ा के बीच हाथापाई हो गई।

विवाद बढ़ता देख स्पीकर ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।

इसके बाद स्पीकर ने गुढ़ा को सदन से बाहर निकालने का निर्देश दिया। मार्शलों को बुलाया गया और उन्हें बाहर कर दिया गया।

इससे पहले गुढ़ा लाल डायरी लेकर स्पीकर जोशी के पास पहुंचे थे।

इस पर स्पीकर ने गुढ़ा को वहां से चले जाने और चैंबर में मिलने को कहा। लेकिन, गुढ़ा स्पीकर के आसन के सामने डायरी लहराते रहे।

कई चेतावनियों के बावजूद, बर्खास्त मंत्री ने हटने से इनकार कर दिया। काफी देर तक चली खींचतान के बाद गुढ़ा स्पीकर के पास से हट गए और संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल के पास चले गए।
 

आईएएनएस
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment