धोखाधड़ी के आरोप में राजस्थान के 2 सब-पोस्टमास्टर को CBI कोर्ट ने सुनाई 4 साल जेल की सजा

Last Updated 23 Feb 2023 10:24:34 AM IST

जयपुर की एक विशेष सीबीआई अदालत ने राजस्थान के धौलपुर में दो उप-डाकपालों और एक व्यक्ति को डाकघर खातों से धोखाधड़ी से पैसे निकालने के दो अलग-अलग मामलों में दोषी ठहराते हुए चार साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई है।


कोर्ट ने दोनों पर दो-दो लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

सीबीआई के मुताबिक, धौलपुर मंडल के डाकघर अधीक्षक की शिकायत पर 2017 में पहला मामला दर्ज किया गया था कि सब-पोस्टमास्टर बहादुर सिंह ने 2010-11 के दौरान पंकज कुमार सिंघल के साथ मिलकर खाताधारकों की चार मूल पासबुक हासिल की और पैसे निकालने के लिए निकासी व समापन प्रपत्रों पर उनके जाली हस्ताक्षर किए, जिससे डाक विभाग को 11,46,080 रुपये का नुकसान हुआ।

जांच के बाद 2018 में चार्जशीट दाखिल की गई।

दूसरे मामले में एक अन्य उप पोस्ट मास्टर व सिंघल ने राशि का गबन करने की साजिश रची।

यह मामला भी 2017 में धौलपुर संभाग के डाकघर अधीक्षक की शिकायत पर दर्ज किया गया था कि उप-डाकपाल रघुबर दयाल शर्मा ने 2013-14 के दौरान एक ही सिंघल के साथ साजिश रची, खाते की पांच मूल पासबुक प्राप्त की, एमआईएस/एसबी खातों से पैसे निकालने के लिए निकासी फॉर्म पर जाली हस्ताक्षर किए।

इससे डाक विभाग को 15,85,730 रुपये का नुकसान हुआ।

जांच के बाद 2018 में इस मामले में चार्जशीट भी दाखिल की गई थी।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment